बिहार में महागठबंधन की दिवाली, एनडीए का सफाया | Bihar results: A Grand Alliance win

2019-09-20 0

बिहार में तमाम अटकलों को झुठलाते हुए महागठबंधन ने 175 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज कर भाजपा नीत एनडीए का सफाया कर दिया। इसके साथ ही नीतीश कुमार का एक बार फिर मुख्यमंत्री बनना तय हो गया है। महागठबंधन के पक्ष में प्रचंड जनादेश को देखते हुए भाजपा ने हार स्वीकार कर ली है। प्रधानंमत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह समेत देश के सभी दिग्गज नेताओं ने कुमार को जीत पर बधाई भी दे दी है। हालांकि मतगणना के शुरुआती दौर में एक वक्त ऐसा भी आया जब भगवा खेमे ने मिठाइयां बांट दी और पटाखे भी फोड़ दिए, लेकिन खुशी का यह पल ज्यादा समय तक नहीं रह सका और बाद में महागठबंधन ने निर्णायक बढ़त बना ली, जो आखिरी समय तक कायम रही।